आज खरीद सकेंगे रियलमी X2 प्रो का मास्टर एडिशन, मिलेगा रेड ब्रिक और कंक्रीट कलर ऑप्शन

गैजेट डेस्क. लंबे इंतजार के बाद रियलमी X2 प्रो के मास्टर एडिशन की बिक्री आज से शुरू होने जा रही है। फोन की पहले से आज रात 8.55pm बजे से शुरू होगी जो स्टॉक खत्म होने तक चलेगी। इसे रियलमी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसे वैरिएंट को डिजाइनर नाउटो फुकासावा ने डिजाइन किया है। भारतीय बाजार में यह रेड ब्रिक और कंक्रीट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस वैरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

रियलमी X2 प्रो के मास्टर एडिशन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZkdydR

Post a Comment

Previous Post Next Post