सोशल मीडिया डेस्क.जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के बाद से ही ट्विटर पर जेएनयू ट्रेंड में है। ट्विटर के टॉप-10 ट्रेंड्स में से 7 हैशटैग जेएनयू से जुड़े ट्रेंड कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सबसे ज्यादा ट्वीटस #JNUViolence (3 लाख 71 हजार) पर आए। जानिए ट्वीटर पर जेएनयू को लेकर क्या चल रहा है।
ये 7 हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे
#JNUattack
3 लाख 20+ टवीट्स
#LeftAttacksJNU
1 लाख 73 हजार+ टवीट्स
#JNUViolence
3 लाख 71 हजार + टवीट्स
#ResignAmitShah
28 हजार + टवीट्स
#JNUUnderAttack
58 हजार + टवीट्स
#ShutDownJNU
44 हजार + टवीट्स
#LeftKillingJNU
6968 टवीट्स
(आंकड़े खबर लिखे जाने तक के)
जेएनयू से जुड़े ये वीडियो भी ट्रेंड कर रहे....
- पत्रकार बरखा दत्त ने रविवार कोट्वीट किया गया 1 लाख 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रविवार को ट्वीट किया था। 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- धर्मेंद्र छोनकर नाम के एक यूजर ने 6 जनवरी को 11.51 पर शेयर किया। इसे महज 37 मिनट में98 हजार से ज्यादा बार देखा गया।
- इस वीडियो को 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39K3IXy
Tags:
Dainik Bhaskar