स्मार्ट और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहा सीईएस 2020, रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की BS6 क्लासिक 350

गैजेट डेस्क. इस हफ्ते टेक वर्ल्ड में कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। साल की शुरुआत दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस 2020 से हुई। शो में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ऑग्मेंटेड रियलिटी, स्मार्ट होम प्रोडक्ट, स्मार्ट सिटी, सिक्योरिटी समेत कई कैटेगरी में इनोवेटिव प्रोडक्ट देखने को मिले। भारतीय बाजार में रियलमी और टेक्नो ने अपने नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए वहीं सैमसंग ने गैलेक्सी एस10 लाइट की लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया। ऑटो सेगमेंट की बात करें तो रॉयल एनफील्ड और सुजुकी ने अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए बीएस6 मॉडल पेश किए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
tech-auto news brief: CES 2020 in the news for smart and innovative product, Royal Enfield launched BS6 Classic 350


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NlUszw

Post a Comment

Previous Post Next Post