गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में अपना नया वियरेबल हुवावे बैंड 4 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने इसे ग्रेफाइट ब्लैक के सिंगल कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। ग्राहक इस बैंड का फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। बता दें कि फिटनेस ट्रैकर के फंक्शनल डिजाइन में बिल्ट-इन यूएसबी इन-लाइन चार्जर दिया है। इसमें फिटनेस ट्रैकिंग से जुड़े फीचर्स के साथ हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी मिलेगा।
इसमें 0-96-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 80 x 160 पिक्सल है। बैंड में 2.5D राउंडिंग एज और ओलिओफोफिक कोटिंग वाला पैनल दिया है। कंपनी के मुताबिक हुवावे बैंड 4 सिंगल चार्जिंग के बाद 9 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इसमें 8 बिल्ट-इन कलरफुल वॉच फेस दिए हैं। वहीं, 66 वॉच फेस हुवावे स्टोर पर उपलब्ध हैं।
इस बैंड की मदद से डेली लाइफ की फिटनेस एक्टिविटी के साथ मूवमेंट, एक्सरसाइज और हार्ट रेट को मॉनिटर किया जा सकता है। यूजर्स अपने लाइफस्टाइल को भी ट्रैक कर सकते हैं। इसमें करीब नौ एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं, जिनमें आउटडोर रन से लेकर फ्री-ट्रेनिंग तक शामिल हैं। यूजर सभी तरह की एक्टिविटी को कंपनी के फिटनेस ऐप Huawei Wear पर देख सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3azLWa9