सुर्खियों में रहेंगे ये 5 इनोवेटिव रोबोट; रेस्टोरेंट में खाना परोसेंगे, योगा सिखाएंगे और चुटकियों में शिफ्ट करेंगे फर्नीचर

गैजेट डेस्क. दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मेला सीईएस-2020 मंगलवार से आम जनता के लिए शुरू होगा। आज शो का दूसरा मीडिया डे हैं। सीईएस में इस साल 5जी कनेक्टिविटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, स्मार्ट होम प्रोडक्ट समेत रोबोटिक्स में हुए इनोवेशन पर मुख्य फोकस रहेगा। शो में कई ऐसे रोबोट्स शिरकत करेंगे जो घर, ऑफिस और रेस्टोरेंट में रोजमर्रा के काम में हाथ बटाएंगे वहीं कुछ रोबोट ऐसे भी है जो लोगों से बातचीत कर अवसाद जैसे स्थिति से उबरने में लोगों की मदद करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 5 innovative robots will be in the news; Serve food at the restaurant, teach yoga and shift heavy furniture in a pinch


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Gl320

Post a Comment

Previous Post Next Post