जेएलआर ने रेंज रोवर इवोक भारत में लॉन्च की, शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने गुरुवार को अपनी कार इवोक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है। कार को दो एस और एसई इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसका मुकाबला मर्सेडीज बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।

कीमत: एस- 54.94 लाख रुपए एसई- 59.85 लाख रुपए
फीचर्स: 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्लिम एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल स्लीक और स्लिम टेल लैंप।

चीन में गाड़ियां बिकने के चलते जेएलआर को इस तिमाही में 39.2 करोड़ पाउंड (3674 हजार करोड़ रुपए) का मुनाफा हुआ है। चीन में कंपनी की खुदरा बिक्री में 24.3 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की इनकम 2.8 फीसदी बढ़कर 6.4 अरब पाउंड (5,995 हजार करोड़ रुपए) रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JLR launches new Range Rover Evoque in India at Rs 59.85 lakh; boasts of interactive display, enhanced off-roading capability


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b7amIi

Post a Comment

Previous Post Next Post