सरकार उठाएगी आपके घूमने का खर्च, 'देखो अपना देश' स्कीम में कराना होगा रजिस्ट्रेशन

यूटिलिटी डेस्क. केंद्र सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिएयोजना शुरूकी है, जिसमें आपके घूमने का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। 'देखो अपना देश' नाम की इस योजनाका लाभ भारत का कोई भी नागरिक उठा सकता है। इस कार्यक्रम के तहत साल 2022 तक आपको अपने गृह प्रदेश को छोड़कर अन्य प्रदेशों के 15 पर्यटन स्थलों की यात्रा करनी होगी और वहां के फोटो सरकार को भेजने होंगे।


ऐसे पाएं घूमने का मौका
इस स्कीम के तहत यात्रियों को एक साल में 15 पर्यटन स्थल घूमने होंगे। यानी आप अपनी यात्रा कभी भी शुरू करें, लेकिन एक साल के भीतर खत्म करनी है। एक साल में किसी भी 15 पर्यटन स्थलों पर जाने के बाद वहां फोटो क्लिक करें। अपनी फोटो और खर्च का ब्योरा आधिकारिक वेबसाइड पर अपलोड करना होगा। ध्यान रहे कि ये सभी पर्यटन स्थल अपने गृह प्रदेश से बाहर हों। फोटो अतुल्य भारत थीम के आधार पर क्लिक करना है।


कैसै करना हैरजिस्ट्रेशन
इस स्कीम काहिस्सा बनने के लिए आपको mygov.in पर जाकर शपथ पत्र भरना होगा। इसमें नाम, पता और ई-मेल आईडी जैसी जानकारियां भरना होंगी। ये शपथ पत्र भरने के 1 साल के अंदर ही आपकोपर्यटन स्थलों की यात्रा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
dekho apna desh scheme ; Indian travellers to be rewarded by govt for travelling to 15 domestic destinations in a year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2t9JdmJ

Post a Comment

Previous Post Next Post