एसिड अटैक पीड़िताओं को उत्तराखंड सरकार देगी पेंशन, आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्वावलंबी बनने में मिलेगी मदद

यूटिलिटी डेस्क. उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि वह एसिड अटैक की पीड़िताओं को 5 से 6 हजार रुपए महीने तक की पेंशन देगी। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक देखने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे पीड़िताएं आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्वावलंबी बनेंगी। पंजाब सरकार ने जून 2017 में एसिड पीड़ितों को 8 हजार रुपए पेंशन देने की घोषणा करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया था। छपाक फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी पर बनाई गई है। शुक्रवार को ये फिल्म देशभर में रिलीज भी हो चुकी है।


महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक, वे जल्द ही एसिड अटैक की पीड़िताओं के लिए पेंशन योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है। उत्तराखंड में करीब 10 से 11 एसिड अटैक की पीड़िताएं मौजूद हैं, जिनको आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a15GmG

Post a Comment

Previous Post Next Post