गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने हैक्टर की कामयाबी के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS EV लॉन्च कर दी है। ये ऑला इलेक्ट्रिक कार है, जिसे एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिन ग्राहकों ने इसकी प्री-बुकिंग की थी उन्हें कार की कीमत पर एक लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहां दोनों वैरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
दोनों वैरिएंट में इंजन एक जैसा
ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा।
MG ZS EV एक्साइट (कीमत 20.88 लाख रुपए) |
6 एयरबैग्स ABS, EBD, ESC और ब्रेक असिस्ट हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल-डिसेंट कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक टाइप प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स फ्रंट और रियर सीटबेल्ट रिमायंडर ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स पावर एडजेस्टेबल ORVMs, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स के साथ रियर स्पॉयलर फ्रंट ग्रिल, विंडो लाइन और डोर हैंडल्स पर क्रोम गार्निश लेदर-वार्प्ड व्हील लेदर अपोल्स्टरी डोर पैड्स, डैशबोर्ड और सेंटर आर्मरेस्ट 3.5-इंच मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप की-लैस एंट्री काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (KERS) – थ्री लेवल्स 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स फ्रंट और रियर USB पोर्ट्स स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स |
MG ZS EV एक्सक्लूसिल (कीमत 23.58 लाख रुपए) |
सिल्वर-फिनिश्ड रूफ रेल्स |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TQSsmT