सैमसंग ने नई पोर्टेबल SSD T7 लॉन्च की, डेटा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में सैमसंग ने फिंगरप्रिंट सेंसर वाली पोर्टेबल सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) लॉन्च की है। इसका मॉडल नंबर SSD T7 टच है। इस SSD का डेटा पूरी तरह सिक्योर रहेगा, क्योंकि इसे फिंगरप्रिंट से अनलॉक करने के बाद ही एक्सेस किया जा सकेगा। कंपनी इसे अगले महीने भारत में भी लॉन्च कर देगी।

पोर्टेबल SSD T7 टच की कीमत

  • 500GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए
  • 1TB वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए
  • 2TB वैरिएंट की कीमत 36,999 रुपए

SSD की डेटा ट्रांसफर स्पीड

> सैमसंग पोर्टेबल SSD T7 टच की रीडिंग स्पीड 1,050MBps और राइटिंग स्पीड 1,000MBps है। कंपनी का दावा है कि पुराने मॉडल SSD T5 की तुलना में इसकी डेटा ट्रांसफर स्पीड 540MBps है। डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें सेकंड जनरेशन का USB 3.2 पोर्ट दिया है। हार्ड डिस्क पर कंपनी 3 साल की वारंटी देगी।

> डेटा सिक्योरिटी के लिए इसमें जो फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, उसमें AES 256-बिट हार्डवेयर एनक्रिप्शन और पासवर्ड प्रोटेक्शन फंक्शन दिया है। इसमें ब्लू कलर की मोशन LED दी है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर के आसपास दी है। जैसे ही इसे किसी पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट किया जाता है ये LED ऑन हो जाती है। जो इस बात का इंडीकेशन है कि SSD इस्तेमाल की जा सकती है।

> सैमसंग पोर्टेबल SSD T7 टच को एल्युमिनियम कैशिंग दी गई है। इसका वजन 58 ग्राम है। ये UASP मोड सपोर्ट, USB Type-C टू C और USB Type-C टू A कनेक्टिविटी और RoHS2 को सपोर्ट करती है। ये ब्लैक और सिल्वर कलर्स में मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Launches Portable SSD T7 Touch With Fingerprint Sensor at CES 2020, Arrives Next Month in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2usTLgZ

Post a Comment

Previous Post Next Post