मिनी ने भारत में लॉन्च किया क्लबमैन समर रेड एडिशन, स्टैंडर्ड वैरिएंट से 3.70 लाख रु. तक महंगा
byRITIK SINGH-
0
ऑटो डेस्क. ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी मिनी ने भारतीय बाजार में क्लबमैन इंडियन समर रेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 44.90 लाख रुपए है। यह स्पेशल एडिशन नए रेड मैटेलिक कलर और रीडिजाइन सर्कुलर हेडलैंप समेत पियानो ब्लैक फिनिश्ड बंपर से लैस है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग से लैस पियानो ब्लैक फिनिश्ड केबिन भी दिया गया है। इसकी बुकिंग 15 फरवरी से शूरू हो चुकी है। इसे अमेजन से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि भारत में इसके सिर्फ 15 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे।