बीएस6 पैशन प्रो और ग्लैमर लॉन्च, शुरुआती कीमत 64990 रुपए, पहले से ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश
byRITIK SINGH-
0
ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को मोस्ट पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो और ग्लैमर के बीएस6 मॉडल को लॉन्च किया। पैशन प्रो की एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपए है जबकि इसके फ्रंट डिस्क अलॉय व्हील वाले वैरिएंट की कीमत 67,190 रुपए है। वहीं बीएस6 ग्लैमर के ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 68,900 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 72,400 रुपए है। इवेंट में कंपनी ने बीएस6 कंप्लेंट ऑल न्यू एक्सट्रीम 160 को भी शोकेस किया, जिसे अगले महीने तक बाजार में उतारा जाएगा।