हुंडई क्रेटा और टक्सन एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन होगा पेश, फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर भी जोर

नई दिल्ली. नई ह्युंडई क्रेटा और ह्युंडई टक्सन फेसलिफ्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में इन दोनों कारों से पर्दा उठाएगी। नई क्रेटा 6 फरवरी, जबकि टक्सन फेसलिफ्ट 5 फरवरी को पेश की जाएगी। 5 फरवरी से शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में ह्यूंडई कारों की बड़ी रेंज और फ्यूचर टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी, जिनमें ये दोनों एसयूवी शामिल हैं।

ऑटो एक्सपो में ह्युंडई की थीम ‘फ्रीडम इन फ्यूचर मोबिलिटी’ है। इस थीम के तहत कंपनी 13 कारें, भविष्य के लिए तैयार टेक्नोलॉजी और कॉन्सेप्ट कारों का प्रदर्शन करेगी। इस मोटर शो में कंपनी कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करेगी।

नए फीचर्स के साथ आ रही नई क्रेटा: नई क्रेटा का डिजाइन स्केच रिलीज किया है। यह नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। और इसमें कई नए फीचर मिलेंगे। कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Creta and Tucson SUV to be facelift version showcase at auto expo 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RQnQQQ

Post a Comment

Previous Post Next Post