वीवो अपेक्स 2020 स्मार्टफोन पेश, स्क्रीन के अंदर छिपा है सेल्फी कैमरा, 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा
byRITIK SINGH-
0
गैजेट डेस्क. कई सारे टीजर के बाद आखिरकार चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन अपेक्स 2020 को पेश किया। फोन कई इंटरेस्टिंग फीचर्स से लैस है। फोन में पावर ऑन-ऑफ या वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए फिजिकल बटन नहीं बल्कि वर्चुअल सेंसिटिव बटन दी गई हैं। वहीं इसमें नॉज, पंच होल और पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप नहीं मिलेगा बल्कि अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है यानी सेल्फी कैमरा स्क्रीन में छिपा हुआ है। वीवो अपेक्स 2020 में 120 डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी बदौलत फोन का फ्रंट पैनल बॉर्डरलेस दिखाई देता है।