टाइमेक्स ने लॉन्च की आइरनमेन R300 स्मार्टवॉट, मिलेगी 25 दिन की बैटरी लाइफ, GPS मोड में 20 घंटे काम करेगी
byRITIK SINGH-
0
गैजेट डेस्क. अमेरिकन वॉचमेकर कंपनी टाइमेक्स ने आइरनमेन R300 जीपीएस स्मार्टवॉच को लॉन्च किया। अमेरिका में इसकी कीमत 8,660 रुपए है। ये तीन कलर वैरिएंट ब्लैर, ग्रे और सिल्वर कलर में अवेलेबल है। कंपनी का दावा है कि आइरनमेन आर300 में 25 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है वहीं 20 घंटे तक इसमें जीपीएस चलाया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।