100 फीसदी कोरोना का संक्रमण रोकने वाली एंटीबॉडी की खोजी गई, दावा- वैक्सीन से पहले लोगों तक पहुंचेगी; हर माह 2 लाख एंटीबॉडी का निर्माण होगा

कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने ऐसी एंटीबॉडी खोजी है जो 100 फीसदी तक कोरोनावायरस का संक्रमण रोक सकती है। वैज्ञानिकों ने एंटीबॉडी का नाम STI-1499 बताया है। कैलिफोर्निया की कंपनी सोरेंटो थैराप्यूटिक्स ने इसकी खोजन्यूयॉर्क के माउंट सिनाई स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर की है।

जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने की कोशिश
कंपनी का दावा है कि वह हर महीने 2 लाख एंटीबॉडी का निर्माण कर सकती है। जो वैक्सीन तैयार होने के पहले ही उपलब्ध हो जाएगी।सोरेंटो थैराप्यूटिक्स कम्पनी ने एंटीबॉडी को लोगों तक पहुंचाने के लिए अमेरिकी के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से आपातकालीन अनुमति मांगी है।

सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं
कम्पनी के सीईओ डॉ. हेनरी जी का कहना है कि हमारा लक्ष्य सिर्फ मरीजों का इलाज है। अगर हमारे में शरीर में ऐसी एंटीबॉडी है जो वायरस को खत्म कर सकती है तो सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं। आप बिना डर के कहीं भी जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Vaccine News | US Coronavirus Treatment Latest Research Updates On COVID-19 Antibody By California Scientists


source https://www.bhaskar.com/happylife/news/us-coronavirus-treatment-latest-research-updates-on-covid-19-antibody-by-california-scientists-127307766.html

Post a Comment

Previous Post Next Post