रेनो 3 प्रो अगले महीने भारत में होगा लॉन्च, मिल सकता है दुनिया का पहला 44MP सेल्फी कैमरा

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो भारतीय बाजार में अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो फरवरी में लॉन्च करेगी। इस फोन के डिस्प्ले में डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। बता दें कि इस फोन को चीन में बीते साल लॉन्च किया गया था।

44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

इस स्मार्टफोन में डुअल पंच होल डिस्प्ले मिलेगा, जो डुअल सेल्फी कैमरा से लैस होगा। ये कैमरा 44 मेगापिक्सल की इमेज तैयार करेंगे। कंपनी का दावा है कि इतने मेगापिक्सल की फोटो खींचने वाला ये दुनिया का पहला सेल्फी कैमरा भी होगा। इसमें 44 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल लेंस मिलेगा। चीन में इस फोन को सिंगल सेल्फी पंच होल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था।

रेनो 3 प्रो के चीनी वर्जन का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.5-इंच, एमोलेड (1080 x 2400 पिक्सल)
प्रोसेसर क्वालकॉम SDM765 स्नैपड्रैगन 765G
रैम 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB/256GB
फ्रंट कैमरा 48+13+8+2 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 32 मेगापिक्सल
बैटरी 4025mAh
ओएस

एंड्रॉयड 10.0, कलरOS 7



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Reno 3 Pro With Dual Hole-Punch Selfie Camera Surfaces, Tipped for February Launch in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sKTG7W

Post a Comment

Previous Post Next Post