वोडाफोन ने लॉन्च किए 558 रु. और 398 रु. के दो नए प्लान, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 3GB डेटा मिलेगा

गैजेट डेस्क. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने मंगलवार को 558 रुपए और 398 रुपए कीमत के दो नए प्री-पेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। 558 रुपए वाला प्लान सिर्फ मध्यप्रदेश सर्कल में अवेलेबल है, जिसमें रोजाना 3 जीबी हाई स्पीड डेटा समेत 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं 398 रुपए वाला प्लान मध्यप्रदेश के साथ महाराष्ट्र सर्कल में अवेलेबल है। इसमें 28 दिन वैलिडिटी के साथ 3 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा। इसी के साथ कंपनी ने अपना सबसे सस्ता 19 रुपए वाला प्लान में भी बदलाव किए है अब इसमें पहले से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है।

इससे पहले सोमवार को कंपनी ने 997 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था जिसमें 180 दिन वैलिडिटी के साथ 1.5 जीबी डेटा डेली मिलेगा। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का भी 3 जीबी डेटा डेली वाला प्रीपेड प्लान बाजार में उपलब्ध है, इसकी कीमत 349 रुपए है जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जियो का यह प्लान वोडाफोन से 49 रुपए सस्ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vodafone Prepaid 3GB Plan | Vodafone Prepaid Recharge Latest News and Updates On Vodafone Best Prepaid Plans Offers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tJ9Dft

Post a Comment

Previous Post Next Post