तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की डिमांड बढ़ी, एक अतिरिक्त चेयर कार कोच और जुड़ेगा

सूरत. अहमदाबाद से मुम्बई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस की डिमांड बढ़ गई है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त चेयर कार कोच जोड़ने की मंजूरी दी है।


24 से 29 जनवरी तक एक अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच
आईआरसीटीवी ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे से अतिरिक्त कोच जोड़ने की मांग की गई थी। पश्चिम रेलवे की मंजूरी मिलने के बाद 82901/82902 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में 24 से 29 जनवरी तक एक अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच जोड़ा जाएगा। ज्ञातव्य है कि 17 जनवरी को उद‌्घाटन करने के बाद 19 जनवरी से तेजस ट्रेन स्थाई रूप से चल रही है।


सूरत रेलवे स्टेशन पर जल्द बनेगा वीआईपी लाउंज
सूरत स्टेशन पर वीआईपी लाउंज बनेगा। इसके लिए आईआरसीटीसी ने सूरत स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर स्थित पुराने पार्सल कार्यालय का निरीक्षण किया है। पार्सल ऑफिस को हटाकर वीआईपी लाउंज बनाने का काम शुरू होगा। वीआईपी लाउंज पूरी तरह से लग्जरी होगा। इसे अहमदाबाद की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसे बनने में छह महीने का समय लगेगा। वीआईपी लाउंज बनने के बाद तेजस के यात्री यहां बैठकर ट्रेन का इंतजार करेंगे।


बांद्रा टर्मिनस और भुज के बीच विशेष ट्रेन की 2 सेवाएं
यात्रियों की सुविधा और ट्रेनाें में भीड़ काे कम करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस और भुज के बीच विशेष ट्रेन की 2 सेवाएं विशेष किराए के साथ चलाई जाएंगी। 09089/09090 बांद्रा टर्मिनस-भुज विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ 2 फेरे लगाएगी। विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से मंगलवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 3.20 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 जनवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन भुज से बुधवार को शाम 6.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 जनवरी-2020 को चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, ध्रांगध्रा, समाखियाली, भचाऊ अाैर गांधीधाम स्टेशनों पर ठहरेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेजस एक्सप्रेस


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37rLw3u

Post a Comment

Previous Post Next Post